इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 18 अप्रैल :भारतीय किसान यूनियन की एक कमेटी ने आज अनाज मंडी का दौरा किया व गेहूं खरीद केंद्र गुहना व सजुमा ममें माप तोल चेक किया। यूनियन नेता सतपाल दिल्लोंवाली ने कहा कि कई दुकानों पर सही माप तोल मिला लेकिन कुछ दुकानों में डेढ़ सौ ग्राम से लेकर ढाई सौ ग्राम प्रति कट्टा गेहूं अधिक मिली। खरीद केंद्रों पर मार्केट कमेटी का कोई कर्मचारी नहीं मिला जिसके कारण आढ़ती को मौके पर बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही तरह से नहीं कर रहे हैं। उनकी लापरवाही के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं के कट्टों की लिफ्टिंग नहीं हो रही जिसके कारण किसानों को गेहूं डालने में जगह नहीं मिल रही है। इसलिए खरीद एजेंटीयों से अपील है कि जो गेहूं तुला हुआ है उसको जल्दी से जल्दी लिफ्टिंग करें ताकि किसान के खातों में पैसा आ सके। किसान पैसे के इंतजार में पांच-पांच दिन से गेहूं का तोल होने के बाद भी कोई पैसा किस के खाते में नहीं आ रहा जबकि सरकार 72 घंटे के अंदर पैसा देने की घोषणा करती है। हरियाणा की कई मंडियों में 4 किलो गेहूं से लेकर 6 किलो तक अधिक तोल मिला है, सरकार इसकी तरफ ध्यान दे। इस मौके पर किसान नेता प्रदीप कुराड़, महेंद्र, राजेंद्र, जिले सिंह, राजपाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
नापतोल में गड़बड़ी पाए जाने पर भाकियू ने आढ़तियों को दी चेतावनी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


