पंजाबी सेवा सदन ने बांटा राशन..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 04 मई: पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।इस माह की राशन सेवा संस्था के वरिष्ठ सदस्य भारत भूषण टक्कर व अनिल कुमार टक्कर ने अपनी माता जी स्व श्री मति बिमला रानी जी की पुण्य स्मृति में दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। मोहिंद्र सोनी ने भी आज राशन सेवा में कुछ सहयोग राशि दी।प्रधान प्रदर्शन परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया जो कि हर माह के पहले रविवार को दिया जाता है । परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था जंहा गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वंही देश हित में व प्रशासन के सहयोग के लिए भी समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करती है।सदन परिसर में बने भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान का लाभ शहर के हर वर्ग के युवा ले रहे हैं।पंजाबी सेवा सदन द्वारा हर तरह के कोर्स मुफ्त करवाए जाते हैं। कंप्यूटर केंद्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।परुथी ने बताया कि कंप्यूटर केंद्र का 12वा बैच आरम्भ हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में गर्मी की परेशानी को देखते हुए बड़े हाल में कुछ नए एसी लगा दिए गए हैं और 15 से 20 छत के पंखे लगाने का भी फैसला लिया गया जो इसी सफ्ताह में लगा दिए जाएंगे।परुथी ने आगे बताया कि जून माह में बड़े हाल के बाहर एसीपी शीट लगवाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।पंजाबी सेवा सदन के मुख्य संरक्षक इंद्रजीत सरदाना व महासचिव संदीप मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मीटिंग में 11पंखे सदस्यों द्वारा भेंट किए गएआशा करते हैं कि बाकी पंखे भी सदस्यों द्वारा दे दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है आम जन को थोड़ी राशि में ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करवाना वैसे भी संस्था न लाभ न हानि के फार्मूले पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद भी किया गया। इस अवसर परइंद्रजीत सरदाना,अशोक आर्य , भारत भूषण टक्कर,नरेंद्र निझावन,मोहिंद्र पपनेजा, अनिल टक्कर, मोहिंद्र खन्ना, संदीप मलिक,अरविंद चावला,राकेश मल्होत्रा,मदन कटारिया,यश तनेजा, मोहिंद्र सोनी,राजेंद्र कुकरेजा,धन सचदेवा,जगदीश कटारिया,सुरेश मदान,राजेंद्र आहूजा,मनोज कुर्रा मौजूद रहे।


