नई दिल्ली,। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सबसे शक्तिशाली स्थायी समिति
के सदस्यों और 12 जोनों में वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव 2 जून 2025 को
कराया जाएगा। इसके लिए एमसीडी ने सूचना जारी कर दी है। निगम सचिव कार्यालय
द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिल्ली विधानसभा के निर्वाचित सदस्य होने पर प्रेम चौहान और
पुनर्दीप साहनी द्वारा त्यागपत्र देने के कारण वार्ड समिति दक्षिण जोन और वार्ड समिति शहरी सदर
पहाड़गंज जोन में स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव होना है। नामांकन की अंतिम तारीख 27 मई 2025 है।

