कैथल। आंगनबाड़ी केंद्र नेहरू गार्डन कॉलोनी में महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने की और मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद निरंजन सैनी उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि बाला ने बताया कि बेटा बेटी एक समान हैं, बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हमें बेटियों को पढ़ा लिखा कर सक्षम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां दो घरों को रोशन करती हैं। मौके पर सभी को पोषण के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं को मोटे अनाज के गुणों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान दूसरी व तीसरी लडक़ी की माता को उपहार देकर सम्मानित किया गया। माताओं को औषधीय पौधे बांटे गए। बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कविता प्रस्तुत की गई। अंत में सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण व बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सुपरवाइजर मंजू बंसल, सुमन कुमारी, स्वाती देवी, आंगनवाड़ी वर्कर सुशीला, संतरो, नीलम शर्मा, सुनीता भी उपस्थित रहीं।
नेहरू गार्डन कॉलोनी में मनाया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण पखवाड़ा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


