Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशनौकरी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई...

नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

 

आरोप : पैसे मांगने पर महिला से छेड़छाड़ के केस में फंसाने की देता है धमकी

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 20 मई । गांव गुलियाना निवासी एक युवक ने एसपी आस्था मोदी से गुहार लगाई है कि भोले भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। अपनी शिकायत में युवक साहिल ने कहा कि वह बाहरवीं पास है और फिलहाल जागरण व कीर्तन करके अपने परिवार का पेट पाल रहा है। पिछले साल उसकी मुलाकात कुलदीप निवासी गांव दौलतपुर जिला हिसार से हुई। कुलदीप उसके घर 3-4 बार आया और कहा कि मैं तुझे और तेरे जान‌कारों की हाईकोर्ट में चपरासी की नौकरी लगवा दूंगा व कुछेक को हरियाणा होम गार्ड और एमटीएस में लगवा दूंगा। साहिल व उसके पहचान वाले कुलदीप की बातों में आ गए। इसके बाद कुलदीप ने विनय से 80,000 रुपये होम गार्ड के लिए, सोनू से 80,000 रुपये, अमन से 80,000 रुपये, दीपक से 80,000 रुपये होम गार्ड के लिए, हाफिज से 70,000 रुपये, विकास से 70,000 रुपये, सन्दीप से 70,000 रुपये, जसबीर से 70,000 रुपये चपरासी के लिए, प्रमिला से 30,000 रुपये पीजीआई चंडीगढ़ में लगवाने के लिए और 15,000 रुपये साहिल से अपने पीएनबी के खाते से डलवाए। यह राशि सितंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच डलवाई बताई गई है। उन्होंने यह राशि इधर उधर से ब्याज पर उठाकर कुलदीप को दी थी। आरोप है कि कुलदीप उकलाना में एजूकेशन के नाम से कोचिंग सेन्टर चलाता है और 10वीं, 12वीं की मार्कशीट 10 से 20 हजार रुपए में दे देता है।

झूठे केस में फंसाने की देता है धमकी

जब उपरोक्त युवाओं की नौकरी नहींं लगी तो उन्होंने कुलदीप से अपने रुपए वापिस मांगे। लेकिन कुलदीप उनको आज-कल, कभी अगले सप्ताह तो कभी अगले महीने का समय देकर बहकाता रहा। जब भी कोई उसके ऑफिस में अपने पैसे मांगने जाए तो महिला से छेड़छाड़ का केस करने की धमकी देता है। साहिल ने बताया कि कुलदीप की कुछ नेताओं और अफसरों से भी सेंटिंग है। साहिल ने एसपी से प्रार्थना की है कि कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाए।

सभी के पैसे लौटा दूंगा : कुलदीप

जब इस बारे में पक्ष जानने के लिए कुलदीप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पैसे लिए थे लेकन वे सभी युवाओं के पैसे लौटा देंगे। उन्होंंने कहा कि इसके लिए थोड़ा समय लग सकता है। उनकी नीयत में कोई खोट नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments