ग्रेटर नोएडा, 21 मई । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में बुधवार को बिसरख सीएचसी के द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। कैंप में करीब आठ लोगों ने आकर अपनी जांच कराई। इस दौरान दो बच्चों को पीलिया की शिकायत मिली। सेक्टर 3 के डी ब्लॉक स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में करीब 600 परिवार रहते हैं। सोसाइटी में ज्यादातर बच्चों के पीलिया की चपेट में आने के मामले सामने आ रहे। जिसको देखते हुए बिसरख सीएचसी के द्वारा एक कैंप लगाया गया। डॉक्टरों ने जाकर सोसाइटी में लोगों की जांच करी। इस दौरान करीब आठ लोग कैंप में जांच करने के लिए आए, जिसमें 6 बच्चे और दो सोसायटी वासी आए। दो बच्चों में पीलिया के लक्षण दिखाई दिए, जिन्हें उपचार दिया गया। सोसाइटी में सुबह 10 से 3 बजे तक स्वास्थ्य जांच कैंप का संचालन किया गया। अभी भी अस्पताल में भर्ती बच्चे पंचमुखी जनता फ्लैट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि सोसाइटी के लोग बच्चों के पीलिया की चपेट में आने के बाद से काफी अधिक डरे हुए हैं। लोग सावधानी बढ़ाते हुए पानी का सेवन कर रहे हैं। निवासियों द्वारा पानी की बोतल बाजार से मंगाई जा रही है। वहीं, सोसाइटी के कई बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत में अभी सुधार नहीं है।
पंचमुखी जनता फ्लैट में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

