Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपंचायत भावन से कैथल रोड सडक़ पर जमा गंदा पानी बना परेशानी...

पंचायत भावन से कैथल रोड सडक़ पर जमा गंदा पानी बना परेशानी का सबब

गंदगी से फैलने वाली बदबू व मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ा 

इंडिया गौरव ब्यूरो / ढांड, 27 अप्रैल  : ढांड पंचायत भवन से कैथल रोड तक जाने वाली सडक़ पर इन दिनों कई कई फीट तक गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सडक़ पर खड़े गंदे पानी के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। ग्रामीणों को इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे न सिर्फ बदबू और गंदगी फैल रही है, बल्कि मच्छरों के प्रकोप से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों से इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गंदे पानी में जगह-जगह कीचड़ फैल गया है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का चलना बेहद कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गंदे पानी की निकासी कराई जाएं ,ताकि उन्हें इस नारकीय जीवन से मुक्ति मिल सके। इसके अलावा गांव में नियमित सफाई और फॉगिंग करवाने की भी मांग उठाई गई है ताकि बीमारी फैलने से बचा जा सके।

घरों में रहना भी हुआ मुश्किल

ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी और उसके कारण उठती दुर्गंध के चलते घरों में रहना तक दूभर हो गया है। मच्छरों की भरमार के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। कई परिवारों के छोटे बच्चे बीमार पड़ चुके हैं।

प्रशासन से नहीं मिल रही राहत

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की नहीं की गई। सिर्फ हर बार ये ही कह दिया जाता है कि गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज व्यवस्था का काम शुरू हो गया है जल्द समस्या का हल कर दिया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि आखीर कितना इंतजार करें उनके बच्चे, बुजुर्ग व युवा सब बिमारी की चपेट में आ रहे हैं। प्रशासन को चाहिए की जब तक सीवरेज व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं शुरू होती तब तक गंदे पानी की निकासी के लिए कोई अस्थाई प्रबंध किया जाएं। ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है वे जल्द समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments