नई दिल्ली, 20 अप्रैल । आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सहमालिक प्रीति जिंटा बीमार हो गयी हैं। प्रीति जिंटा के बीमार होने की खबरें प्रशंसकों ने सोशल मीडिया में साझा की है। प्रीति ने भी कहा है कि वह बीमार है पर मैच देखती रहेंगी और अपनी टीम का हौसला बढ़ाती रहेंगी। साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा कि ये क्रिेकेट का बुखार है। प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया में लिखा, मेरा मानना है कि लगातार यात्रा, अत्यधिक गर्मी और एयर कंडीशनिंग के संपर्क में आने और लगातार होटल के कमरे बदलने की वजह से उन्हें बुखार हुआ है। साथ ही लिखा कि जब आप बीमार होते हैं और रात भर नींद नहीं आती है तो यह कभी भी अच्छा नहीं होता। उनकी टीम पंजाब किंग्स की बात करें तो इस सत्र में टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालका में तीसरे स्थान पर है, उसने सात मुकाबलों में से पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है।
पंजाब किंग्स की सहमालिक प्रीति जिंटा को बुखार हुआ
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

