पेट्रोल पंपों के कारोबारियो द्वारा प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की 18 अगस्त से शुरुआत की जा रही है। लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नहीं चाहते हैं कि वह पेट्रोल पंप बंद करें लेकिन उनकी मजबूरी है कि पिछले 8 वर्षों से तेल कंपनियों और केंद्र की सरकार द्वारा डीलरों की मार्जिन मनी बढ़ाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं l एसोसियेशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा, प्रधान रणजीत सिंह गांधी, उप प्रधान कमल शर्मा , महासचिव मनजीत सिंह एवं प्रेस सचिव राजकुमार शर्मा आदि ने कहा कि ऐसे में पेट्रोल पंप डीलरों द्वारा अपने खर्चे कम करने लेकिन प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया गया है..
पंजाब प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की शुरुआत 18 अगस्त से..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

