पंजाब। निकटवर्ती गांव सिंघेवाला-फुतूहीवाला में मौजूद एक पटाखा फैक्ट्री में गत रात्रि देर रात विस्फोट हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत और करीब 27 मजदूरों के गंभीर रूप से घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया।विस्फोट से फैक्ट्री की दो मंजिलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और राहत कार्य जारी है।फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

