आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने को देशव्यापी भारत बंद का एलान किया है। यह एलान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के विरोध में किया गया है.बिहार में भारत बंद के दौरान पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया।झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया है। कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर उतर गए है। गाजियाबाद में भारत बंद बेअसर दिखाई दिया और सुबह समय पर बाजार में आम दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं। वाहनों की आवाजाही भी सामान्य दिखाई दी।उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भारत बंद में लोगों ने रैली निकाली। बता दें कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति आज एक दिन का भारत बंद कर रही है।
पटना में भारत बंद के दौरान बवाल. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


