बिजनौर, 18 अप्रैल । बिजनौर के मसनपुर गांव में एक महिला ने अपने जीवनसाथी को खो दिया, इसके बाद वह दुख सहन नहीं कर पाई। महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद दोनों की अंतिम यात्रा साथ निकली, एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसने हर आंख को नम कर दिया। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव मसनपुर के 45 वर्षीय भीम सिंह बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज ऋषिकेश के एम्स और देहरादून के डोईवाला जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी पत्नी 42 वर्षीय राजकुमारी दिन-रात उनकी सेवा में लगी रहीं।इलाज के दौरान भीम सिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जब मंगलवार की सुबह उनका शव गांव लाया गया तो राजकुमारी शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोती रहीं। पति की मौत का सदमा इतना गहरा था कि राजकुमारी थोड़ी देर बाद चुपचाप अपने कमरे में चली गईं। कुछ समय बाद घरवालों ने उन्हें बेहोश पाया। परिजन आनन-फानन में उन्हें बिजनौर के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी।इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने दोनों पति- पत्नी का अंतिम संस्कार गंगा बैराज पर एक ही चिता पर किया। गांव में इतना गम था कि पड़ोसियों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
पति की मौत को सहन नहीं कर सकी पत्नी, दी जान, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

