Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedपत्रकारों को लेकर कैबिनेट की हुई अहम बैठक

पत्रकारों को लेकर कैबिनेट की हुई अहम बैठक

चण्डीगढ़ ब्रेकिंग

हरियाणा कैबिनेट की हुई अहम बैठक
कैबिनेट के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पत्रकारों को लेकर कैबिनेट ने निर्णय लिया हैं
मासिक पेंशन में 2 शर्तें थी उनकों हटाने की मांग आ रही उन्हें हटाया गया हैं
पत्रकारों पर अपराधिक मामले के चलते पेंशन की दिक्कत थी उसमें संसोधन किया गया हैं
एक परिवार में पति-पत्नी दोनों पत्रकार है तो उन्हें पेंशन मिलेगी इससे पहले एक को ही पेंशन मिलती थी– सीएम
सीएम ने कहा किसान संगठनों से जब मैंने मुलाकात की तब उनसे कई सुझाव मिलते हैं
सरकार ने किसानों की फसलें MSP पर खरीदने औऱ आबियाना ख़त्म करने का फैसला कैबिनेट ने पहले ही लिया है– सीएम
सीएम ने कहा इस साल मई,जून और जुलाई में कम बारिश हुई 
 *कम बारिश के चलते किसानों के ख़र्चे बढ़े है इसलिए आज कैबिनेट ने चालू खरीफ़ की फसलों का बोनस मिलेगा* 
 *इस साल खरीफ़ की फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस मिलेगा– सीएम* 
 *किसानों से अपील है 15 अगस्त तक किसान अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवाएं* — सीएम
सीएम ने कहा एक एकड़ से कम का किसान अगर कोई है तो उसे भी 2 हज़ार रुपये मिलेंगे
सीएम ने कहा मैं गरीब किसान का बेटा हूँ और किसानों की पीड़ा समझता हूँ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments