Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपरिवार, समाज व देश के भविष्य को खतरे में डालता है नशा...

परिवार, समाज व देश के भविष्य को खतरे में डालता है नशा : एसपी आस्था मोदी

नशा मुक्त जिला बनाने के लिए आमजन बेझिझक नशा तस्करों की पुलिस को दें सूचना..
इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल, 25 अप्रैल :नशा मुक्त मुहिम तहत कैथल पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तहत एसपी आस्था मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई हैं और सभी चाहते है कि हमारा राज्य हरियाणा नशे से मुक्त हो। नशा समाज को खोखला कर रहा है। इसी मुहिम तहत डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश व एचसी सुनील कुमार की टीम द्वारा पूर्व में नशा जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है। आगे भी कैथल पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान को गति देते हुए जहां पर लगातार आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाकर नशा ना करने बारे जागरूक किया जाएगा, वहीं पर नशा के सौदागरों का नेटवर्क कुचलने के लिए विशेष मुहिम चलाकर नशा तस्करों को सलाखों पीछे भेजने का काम किया जाएगा। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा, जो देश के भविष्य है। नशा परिवार, समाज सहित देश के भविष्य को खतरे में डालता है। अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत कराना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। आमजन भी नशा मुक्त अभियान में अपना योगदान दें। नशे का कारोबार करने वालों की सूचना डायल 112 पर पुलिस विभाग को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments