पलवल, 30 मई । पलवल जिला पुलिस ने एक खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश उर्फ कारे के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास सहित 14 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके।सदर थाना क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेस-वे के पास एक जूस की दुकान पर हुई वारदात में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार से मारपीट की। आरोपियों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। राजेश ने हवाई फायरिंग की और दुकान से 3500 रुपए लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजेश को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।सदर थाना प्रभारी सुंदर पाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि वारदात शाम के समय हुई। पहले पवन नामक व्यक्ति ने फोन कर भगत सिंह के लिए जूस मंगवाया। फिर कपिल नामक युवक पैसे देने से मना करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है, फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।
पलवल : दुकान पर हवाई फायरिंग करने वाला काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

