इंडिया गौरव ब्यूरो पलवल, 16 अप्रैल । जिले में साइबर अपराधियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता के बैंक खाते से 32 लाख 46 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। हुडा सेक्टर-2 के मुकेश सिंगला का मोबाइल फोन हैक कर साइबर ठगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नेता ने बताया कि उन्होंने अभी तक नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू नहीं की थी। साइबर अपराधियों ने उनके फोन को हैक कर बैंक के सभी मैसेज दूसरे नंबरों पर डायवर्ट कर दिए। इसके बाद खाते का पासवर्ड बदलकर क्रेडिट कार्ड के जरिए सात अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जैसे ही पीड़ित को ट्रांजैक्शन के मैसेज मिले, उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया। बैंक ने उन्हें कस्टमर केयर से संपर्क करने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीड़ित का आरोप है कि बैंक ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि पैसे किन-किन खातों में ट्रांसफर किए गए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि पैसा किन खातों में ट्रांसफर किया गया। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पलवल में भाजपा नेता का फोन हैक करके लाखों ठगे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

