Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपलवल: शहीद दिनेश कुमार को मंत्री पंवार की श्रद्धांजलि: पाकिस्तान को चेतावनी-...

पलवल: शहीद दिनेश कुमार को मंत्री पंवार की श्रद्धांजलि: पाकिस्तान को चेतावनी- मर्यादा तोड़ी तो ठीक नहीं होगा

इंडिया गौरव ब्यूरो  पलवल, 11 मई। पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए पलवल के वीर सपूत

लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

रविवार को उनके गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे। शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मंत्री ने

नमन किया और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि दिनेश कुमार ने पाकिस्तानी गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए

मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर किए। उनकी शहादत पर हर भारतवासी को गर्व है। उन्होंने

शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मंत्री ने बताया कि

हरियाणा सरकार शहीद के परिवार को निर्धारित अनुग्रह राशि देगी, साथ ही विकास एवं पंचायत

विभाग भी सहायता प्रदान करेगा।

शहीद दिनेश कुमार के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार : कृष्ण लाल पंवार

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते

हुए कहा कि एक जवान बेटे का शहीद होना काफी दुखद है। ऐसी कोई भी घटना, किसी भी परिवार

के लिए काफी पीड़ादायक होती है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा

कि दु:ख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में

हरसंभव सहयोग के लिए सदैव आपके साथ खड़ी है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने

कहा कि गत दिवस भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद भारत अपनी

मर्यादा में रहा लेकिन पाकिस्तान अपनी मर्यादा में नहीं रहा और उसने घोषणा के बाद सीजफायर का

उल्लंघन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व चेयरमैन जगमोहन गोयल,

भूपराम पाठक, दिनेश कौशिक, दयाचंद शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments