चंडीगढ़, 23 अप्रैल । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। सूत्रों ने बताया कि बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक सेवा के शीर्ष अधिकारी मौजूद रह सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद पंजाब में हाई अलर्ट है। पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी और कई लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे नृशंस आतंकी हमलों में से एक है। इससे पहले मंगलवार को मान ने कहा था, ;जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। मान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा था निहत्थे निर्दोष लोगों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा करते हैं।

