Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedपहलगाम आतंकी हमला : विश्व नेताओं ने एक स्वर में की निंदा..

पहलगाम आतंकी हमला : विश्व नेताओं ने एक स्वर में की निंदा..

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 23 अप्रैल (वेब वार्ता)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। हमला मंगलवार को खूबसूरत बैसरन घाटी में हुआ, जिसमें आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए नेपाल ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। घायलों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की हार्दिक कामना करते हैं। इस बीच, नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने सोशल मीडिया पर कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया। उन्होंने पोस्ट किया, “हम आतंकवाद के इस कृत्य और बेवजह हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने निर्दोष लोगों की जान ले ली है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, हम घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। नेपाल इस दुख की घड़ी में भारत सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी इस भयानक आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा को उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं। इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है। हम घायलों, शोक मना रहे प्रियजनों और इस भयानक समाचार से ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। कश्मीर में हुए भीषण हमले को “बेहद विनाशकारी” बताते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कश्मीर में हुआ भीषण आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी इस ‘घृणित’ आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “पहलगाम में आज हुए घिनौने आतंकी हमले ने कई मासूम लोगों की जान ले ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज शोक में डूबे हर भारतीय के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं जानती हूं कि भारत की भावना अटूट है। आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा।आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने भी आतंकवादी हमले पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा की। पशिनयान ने एक्स पर पोस्ट किया, “पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। आर्मेनिया आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भारत के मित्रवत लोगों के साथ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments