इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 23 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसक घटना के विरोध में मंगलवार को कैथल । छात्रावास रोड के दुकानदारों ने सुबह अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताने का निर्णय लिया और एकजुट होकर सडक़ पर उतर आए। प्रदर्शनकारी दुकानदार हॉस्टल रोड से पुराने बस स्टैंड तक मार्च करते हुए आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते नजर आए। उन्होंने सरकार से मांग की कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर उनकी हत्या करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता और शांति पर हमला हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस विरोध प्रदर्शन के चलते हॉस्टल रोड का पूरा बाजार दिन भर बंद रहा, जिससे वहां की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुईं। दुकानदारों ने बताया कि यह बंद केवल व्यापार के लिए नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और आम जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए था। प्रदर्शन में भाग ले रहे दुकानदार ईश्वर चंद, सुदामा, और जितेंद्र नंद ने कहा, जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि आने वाले समय के लिए खतरे का संकेत है। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भी नारे लगाए गए और उस पर आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया गया। व्यापारियों ने सरकार को आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। कैथल के इस शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि देश के नागरिक एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और न्याय की मांग करते रहेंगे।
पहलगाम हमले के विरोध में कैथल के दुकानदारों का जोरदार प्रदर्शन, बाजार रहा बंद
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


