इंडिया गौरव ब्यूरो फरीदाबाद, 30 अप्रैल । बल्लभगढ़ में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी
हमले से आक्रोशित नीरज खुटेला ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने सेक्टर-2 की
सडक़ पर पाकिस्तान का झंडा बनवाकर उस पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखवाया, ताकि पाकिस्तान के
खिलाफ अपना आक्रोश स्पष्ट रूप से प्रकट कर सकें। नीरज खुटेला ने बुधवार को बताया कि वह
सीमा पर जाकर देश के लिए लड़ तो नहीं सकते, लेकिन देशभक्त नागरिक के रूप में वे अपने तरीके
से विरोध जताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस तरह पाकिस्तान प्रायोजित
आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया, वह अमानवीय और शर्मनाक है। ऐसे कृत्य के लिए
पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह
प्रतीकात्मक प्रदर्शन जानबूझकर सडक़ पर किया, ताकि स्थानीय लोग भी इस रोड से गुजरते हुए
पाकिस्तान के प्रति अपना गुस्सा और विरोध दर्ज करें। मेरा मकसद है कि हर भारतीय नागरिक
पाकिस्तान की इन हरकतों को देखे और समझे कि यह देश हमारे खिलाफ कैसे षड्यंत्र कर रहा है।
नीरज खुटेला ने कहा कि वे बल्लभगढ़ सेक्टर 2 की अन्य मुख्य सडक़ों पर भी इसी प्रकार के झंडे
और नारों को चित्रित कर विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह पाकिस्तान के
खिलाफ और अधिक कड़े कदम उठाए, ताकि उन्हें यह स्पष्ट संदेश जाए कि भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा।

