नई दिल्ली, 18 मई । भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन
महानिदेशक के साथ आज कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।
सेना ने रविवार सुबह बताया कि मीडिया की कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारत और
पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर बनी सहमति आज खत्म हो रही है। उन्होंने कहा
कि यह भी सवाल उठाएं जा रहे हैं कि क्या आज दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच
कोई वार्ता निर्धारित है।
सेना की ओर से कहा गया है कि 12 मई को हुई दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों की
बातचीत में लिए गए निर्णय के अनुसार सैन्य कार्रवाई को स्थगित करने के लिए बनी सहमति के
समाप्त होने की कोई तिथि नहीं है। सेना ने कहा कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों की
वार्ता आज निर्धारित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 12 मई को हुई बातचीत के बाद
पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि सैन्य कार्रवाई को अगले रविवार यानि 18 मई तक रोकने
पर सहमति बनी है। इसे देखते हुए मीडिया की रिपोर्टों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

