Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीपाकिस्‍तान आतंकवाद का नासूर, वैश्विक पटल पर बताएंगे सच्‍चाई : रविशंकर प्रसाद

पाकिस्‍तान आतंकवाद का नासूर, वैश्विक पटल पर बताएंगे सच्‍चाई : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 25 मई  । भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

फ्रांस समेत 6 यूरोपीय देशों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और जरूरत के बारे में बताएगा। रवाना

होने से पहले रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे आतंकवाद के कैंसर से दुनिया को परिचित कराएंगे।

उन्होंने कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि प्रधानमंत्री ने मुझे यूरोपीय देशों में संसदीय प्रतिनिधिमंडल का

नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। हम फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी का

दौरा करेंगे।” उन्होंने कहा, “हम विश्व को बताएंगे कि आतंकवाद दुनिया का कैंसर है, दुनिया की बड़ी

घटनाओं के आतंकवाद का केंद्र कहीं न कहीं पाकिस्तान है। इन सारे मुद्दों को सर्वदलीय

प्रतिनिधिमंडल वैश्विक पटल पर रखेगा। इस आतंकवाद के नासूर के खिलाफ दुनिया को एक स्वर में

बोलने की आवश्यकता है।”

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें स्पष्ट रूप से यह बताना है कि

भारत शांति और सद्भाव में विश्वास करता है, लेकिन अगर निर्दोष भारतीयों पर आतंकी हमला

किया गया तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। हमने ऐसा करके भी दिखा दिया है।”

उन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में हर पार्टी के नेताओं को शामिल करने को भारत की राजनीति में

एक मील का पत्थर बताया, कहा, “विपक्षी दल के नेताओं को इसमें नेतृत्व करने को भी कहा गया है।”

वहीं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, “जब हम विदेश

जाते हैं, तो हम भारतीय के रूप में जाते हैं। देश के अंदर, हमारे राजनीतिक दलों के बीच मतभेद हो

सकते हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करेंगे… हम दुनिया के सामने पाकिस्तान

का असली चेहरा उजागर करेंगे।”

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संपर्क कर रहे हैं। हमारा पड़ोसी देश

पाकिस्तान, जिसने पहलगाम हमला किया, बार-बार हमारे देश को परेशान करता है और निर्दोष

नागरिकों को मारता है। जब हम इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते हैं, तो वे किसी भी तरह

की संलिप्तता से इनकार करते हैं, हमारा प्रयास उन्हें सच से रूबरू कराना होगा।”

रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (टीडीपी), प्रियंका चतुर्वेदी

(शिवसेना यूबीटी), गुलाम अली खटाना (नामित), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (बीजेपी),

एमजे अकबर, राजदूत पंकज सरन शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments