Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीपाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर रहे...

पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर रहे राहुल गांधीः भाजपा

नई दिल्ली, 20 मई । भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष

राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन्हें आधुनिक युग का मीर जाफर बताया। उन्होंने कहा कि

राहुल गांधी पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में आरोप लगाया कि

राहुल गांधी की टिप्पणियों का उपयोग पाकिस्तानी मीडिया द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के इर्द-गिर्द झूठी

कहानी बनाने के लिए किया जा रहा है। मालवीय ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने के लिए राहुल

गांधी पर तंज कसते हुए एक ग्राफिक साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी

नए मीर जाफर हैं। 

मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहे हैं और राष्ट्रीय

सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं। मालवीय ने तंज कसा कि राहुल गांधी को निशान-ए-पाकिस्तान

मिलना चाहिए, जो पाकिस्तान सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की टिप्पणियों का उपयोग पाकिस्तानी मीडिया द्वारा भारत के

खिलाफ झूठी कहानी बनाने के लिए किया जा रहा है। मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी

अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए राष्ट्रीय कर्तव्य की उपेक्षा कर रहे हैं।

मालवीय ने कहा, “एक सवाल जो पहले ही डीजीएमओ ब्रीफिंग में संबोधित किया जा चुका है। मजे

की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट

मार गिराए गए, या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान

अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए। 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा नेता अमित मालवीय के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि

मोरारजी देसाई एकमात्र भारतीय राजनेता थे जिन्हें निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया

था। खेड़ा ने यह भी कहा कि कुछ और लोग भी निशान-ए-पाकिस्तान के हकदार हैं, जैसे लाल कृष्ण

आडवाणी और वह व्यक्ति जो बिना बुलाए नवाज शरीफ के साथ बिरयानी खाने चला गया। यह

मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप

का दौर जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments