Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपात्र व्यक्तियों के ऋण संबंधित आवेदन पत्रों का जल्द निपटान करें बैंकर्स...

पात्र व्यक्तियों के ऋण संबंधित आवेदन पत्रों का जल्द निपटान करें बैंकर्स : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा


इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल,21मई । एडीसी दीपक बाबूलाल करवा की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वयक एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण की प्रगति, रिकवरी, प्रधानमंत्री जनधन योजना ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋणों की समीक्षा की गई। एडीसी ने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं के लंबित ऋण आवेदन पत्रों का जल्द से जल्द निपटारा करें, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। बैंकर्स किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण योजना तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा व सरलता से लोन दें। इसके अलावा जिन बैंकों ने कृषि क्षेत्र, एसएसएमई तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में कम ऋण दिए हैं, वे अपनी सेवाओं में सुधार लाएं और दिए गए लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्कीमों के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं, जिसके बाद उन्हें बैंकर्स के पास भेजा जाता है। इन स्वीकृत आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आवेदकों को लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स आरबीआई की गाइडलाइन की पालना अवश्य करें। सभी बैंकर्स अपनी ब्रांच में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप बनवाना सुनिश्चित करें तथा ग्राहक सेवा को प्राथमिकता दें तथा उनकी शिकायतों का तुरंत निपटान करें। एलडीएम एसके नंदा ने कहा कि बैंक सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जा रहा है। उन्होंने बैंकर्स को किसान क्रेडिट कार्ड व सुकन्या समृद्धि योजना को ओर अधिक बढ़ावा देने का आह्वान किया। इस अवसर पर नाबार्ड से जगतार सिंह, आरबीआई से गुरविंद्र सिंह तथा पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्योंग के निदेशक जगदीश सहित अन्य बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments