इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / पूंडरी 16 अप्रैल । विधायक सतपाल जाम्बा ने किया पूंडरी, पाई और करोड़ा अनाज मंडियों का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश विधायक सतपाल जाम्बा ने पूंडरी, पाई और करोड़ा अनाज मंडियों का दौरा कर वहां पर जारी गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानो और आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मंडियों में फसल की तुलाई, खरीद, भुगतान और भंडारण से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुचारू और पारदर्शी ढंग से संचालित हों। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी किसान को कोई परेशानी न हो। हरियाणा की नायब सरकार प्रदेश के किसानों के लिए पूरी तत्परता और सजगता के साथ कार्य कर रही है। हमारी प्राथमिकता है कि किसान को उसका हक समय पर और बिना किसी परेशानी के मिले। इसके अलावा उन्होंने ढांड साइलो का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इस व्यस्त कृषि सीज़न में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सरकार किसानों के हितों के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनकी उपज का भंडारण एवं प्रबंधन सुचारू रूप से हो। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत संबंधित विभाग या मेरे कार्यालय से संपर्क करें। त्वरित और प्रभावी समाधान हमारी प्राथमिकता है।
विधायक ने किया गांव पाई में अटल केंटीन का दौराविधायक सतपाल जाम्बा ने गांव पाई स्थित अटल कैंटीन का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दौरे के दौरान यह सुनिश्चित किया कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर और निर्धारित दरों पर उपलब्ध हो रहा है या नही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सम्मानजनक, सुलभ और संतुलित भोजन की सुविधा मिले। इस दिशा में अटल कैंटीनें एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रही हैं।

