कैथल मंडी में डीएफसी ने खरीदा गेहूं, 12त्न तक की नमी वाले गेहुं की हो रही है खरीद..
हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 9 अप्रैल। मंडी में गेहूं की आवक ने दस्तक दे दी है। बुधवार को डीएफएससी विभाग द्वारा खरीद की गई द्य खरीद एजेंसी केवल 12 प्रतिशत नमी तक का ही माल ले रही है। तथा इससे अधिक तक की ढेरी को रिजेक्ट किया जा रहा है । नई मंडी आढती रोहित सरदाना, वीरभान जैन, शमशेर मित्तल, प्रमोद जैन, अंकुश आदि ने बताया कि मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई है। हालांकि अभी थोड़ा ही माल लगभग 30-40 ट्रॉली गेहूं की आवक हो रही है तथा पूरी उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिन के अंदर मंडी गेहूं से पूरी तरह भरी होगी। उन्होंने बताया कि इस बार झाड़ भी पिछली वर्ष की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक है। और बीमारी भी नहीं है। इसलिए इस वर्ष अधिक आवक होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष जहां एक किले में 17-18 क्विंटल की पैदावार थी वहीं इस बार 20 क्विंटल से ज्यादा की पैदावार हुई है। जहां तक बारदाना की बात है तो वह भी आढतियों को उपलब्ध हो गया है, हालांकि सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं है। वही मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि मंडी में सरकारी खरीद शुरू हो गई है। मीटर के साथ 12 प्रतिशत तक की नमी का माल लिया जा रहा है और किसानों को भी सलाह दी जाती है कि वह 12 प्रतिशत तक की नमी का माल ही लेकर मंडी में आए ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। बारदाना उपलब्ध करवा दिया गया है तथा सफाई व्यवस्था व पीने के पानी का पूरा बंदोबस्त मंडी में है । किसी भी सूरत में किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
सीजन में ना हो उठान की परेशानी प्रशासन वाहनों का बंदोबस्त पूरा करवा कर रखें : जिला प्रधान
जिला मंडी प्रधान अश्विनी शोरेवाला ने कहा कि मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई है। आने वाले दो-तीन दिन में मंडी पूरी तरह से गेहूं से भरी होगी तथा प्रशासन से अनुरोध है कि वह पहले ही ठेकेदारों को सख्त हिदायत देते हुए वह पूरे वाहन उपलब्ध करवा कर रखें ताकि सीजन के दौरान उठान को लेकर आढ़तियों तथा किसानों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ सरकार यह साफ करें कि प्राइवेट मिल्स गेहूं खरीद सकता है या नहीं जबकि एक्ट में ऐसी कोई रोक नहीं है लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी स्पष्ट निर्देश नहीं है जिससे कि प्राइवेट मिल्स असमंजस की स्थिति में है। सरकार आढ़तियों की ढाई प्रतिशत कमीशन की मांग को भी इस सीजन में अपने वादे अनुसार पूरा करें ।



