श्रीनगर: आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की। उन्होंने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 27 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों और लापता लोगों की जानकारी के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
अनंतनाग पुलिस: 9596777669, 01932225870
वॉट्सऐप नंबर: 9419051940
श्रीनगर पुलिस इमरजेंसी: 0194-2457543, 0194-2483651
ADC श्रीनगर आदिल फरीद: 7006058623

