कहा : नायब सरकार किसानों की फसलों का खरीद रही है एक-एक दाना..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 17 अप्रैल : हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हरियाणा वासियों के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि हिसार में प्रधानमंत्री ने जहां महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री द्वारा हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का विधिवत रूप से शुभारंभ करना हरियाणा की आकांक्षाओं को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने की उड़ान है। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि इसी तरह से प्रधानमंत्री द्वारा यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 800 मेगावॉट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करना हरियाणा को भविष्य में बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही जगहों पर प्रदेश भर से उमड़ी लाखों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि आज हरियाणा की जनता भाजपा, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों में गहरा विश्वास रखती है। कांग्रेस नेताओं का प्रदेश का विकास हजम नहीं हो रहा। इसलिए वे आधारहीन बयान देकर जनता का गुमराह करने लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी और अन्य विरोधी दलों के लिए अब हरियाणा में कोई सियासी जगह नहीं बची है। भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ भी मिला है। किसानों की फसलों का एक-एक दाना नायब सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। मंडियों में उठान, लदान, भुगतान सहित सभी व्यापक प्रबंध किए गए है। भाजपा नेता गौरव पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पिछले 6-7 वर्षों में 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल कनैक्शन दिए हैं। आज गांव के 80 प्रतिशत घरों में नल से जल आता है। भाजपा सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाकर वंचितों को गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत करने का अवसर प्रदान किया है।


