इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 15 मई । कैथल क्षेत्र से एटीएम उखाड़ने की कोशिश करने तथा पुलिस टीम पर गोली चलाकर कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी शाहपुर जिला सहारनपुर यूपी निवासी जाबिर को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस टीम के एएसआई जयभगवान सिंह की टीम 12 जून 2020 को रात्रिकालीन गस्त दौरान हिन्द सिनेमा कैथल के पास मौजूद थी जहां एक गुप्त सूचना मिली की शहर में एटीएम उखाड़ने वाला गिरोह आया हुआ है, उन्होंने पुराना सरकारी हस्पताल के पास अपनी पिकअप गाड़ी खड़ी कर रखी है। पुलिस टीम पुराना सरकारी हस्पताल के पास पहुंची तो उक्त पिकअप गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी चीका साईड भगा ली। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया। पीक अप गाड़ी में पीछे सवार युवको द्वारा पुलिस गाड़ी पर सीधा फायर भी किए गए। पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने के लिए हवाई फायर किए गए। फर्श माजरा गांव की तरफ गाड़ी एक गली में मुड गई। तथा काफी तलाश करने पर उक्त गाड़ी दिखाई नहीं दी। उक्त आरोपियों द्वारा अंबेडकर चौक कैथल के पास एटीएम उखाड़ने की कोशिश भी की गई थी। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पहले ही 5 अन्य आरोपी काबू किए जा चुके है। आरोपी जाबिर किसी अन्य मामले में सेंट्रल जेल जयपुर में बंद था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस टीम पर गोली चलाकर कातिलाना हमला करने मामले में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


