बोले : एस.पी. आस्था मोदी के नेतृत्व में समूचे जिले में चलाएंगे जागरूकता की मुहिम
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 11 मई : एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के कुशल मार्गदर्शन में एक बार फिर से कैथल जिले के सभी पुलिस थानों-चौकियों सहित सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 के बैनर अंकित करवाने के साथ जागरूकता की अलख जगाई जाऐगी, ताकि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ बेबाकी से आवाज उठा सके। उन्होंने कहा कि पहले भी एंटी करप्शन आर्गेनाईजेशन द्वारा विजीलेंस विभाग के सहयोग से एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर कैथल जिले में नगर परिषद कैथल, बिजली बोर्ड, तहसील, हुडा विभाग सहित कई विभागों के बाहर व अंदर टोल फ्री नंबरों के बैनर लगवाए गए थे, जिससे समाज में काफी जागरूकता आई है और लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए शिकायत करने लगे है। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में पहले की तरह एंटी करप्शन आर्गेनाईजेशन टीम द्वारा समूचे जिला कैथल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता की मुहिम चलाई जाऐगी, जिसके तहत स्कूल, कालेज, पंचातय घर, सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम, सेमिनार व जागरूकता रैलियां निकाली जाऐगी। हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई सराहनीय है, जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। लोगों द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खुलकर की जा रही शिकायत का ही परिणाम है कि निरंतर एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा प्रदेश भर में भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों दबोचकर बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है। हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान व भारत के बीच चल रहे विवाद को मध्यनजर रखते हुए हर नागरिक सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा जनहित में जारी की गई गाइड लाइन व नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए अफवाहों से दूर रहे और आपसी भाईचारा कायम रखें। उन्होंने कहा कि देश सेवा सबसे पहले है और हर नागरिक शांति, सद्भाव, आपसी भाईचारे की भावना का माहौल स्थापित करते हुए सरकार व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


