नई दिल्ली, 15 अप्रैल । उत्तर पूर्वी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड (एएटीएस) ने हथियार तस्करी के मामले में तंसीर अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। वहीं एक अन्य मामले में एएटीएस की टीम ने शराब तस्करी के मामले में 1600 क्वार्टर के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि हथियार तस्करी के मामले में जिले की एएटीएस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ज्योति नगर इलाके में हथियार लेके आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और बीती देर रात जैसे ही आरोपित आयापुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं शराब तस्करी के मामले में एएटीएस की टीम न बीती देर रात सोनिया विहार इलाके में पिकेट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आई 20 कार को शक के आधार पर रोका। कार की तलाशी लेने पर 1600 क्वार्टर बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितोंं को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान आमिर खान उर्फ नन्हे और अमित रॉय उर्फसनी के रूप में हुई।
पुलिस ने हथियार व शराब तस्करी के मामले में तीन को दबोचा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

