इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । नशा मुक्ति अभियान तहत एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार 15 से 17 मई तक पुलिस व शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से कलायत स्थित अम्बेडकर भवन में निशुल्क नशा मुक्ति मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया। जो वीरवार को दोपहर 2 बजे कैंप का शुभारंभ डीएसपी कलायत ललित कुमार द्वारा किया गया। नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए मदद चाहने वाले व्यक्तियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा भी दी गई। जो मौके पर डॉक्टर एम एस शाह, थाना कलायत एसएचओ एस आई जयभगवान, शाह अस्पताल से डॉक्टर आरिफ अब्दुला व डाक्टर संदीप व अन्य डाक्टरों की टीम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान डीएसपी ललित कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। एएसआई ओमप्रकाश व एचसी सुनील की टीम विभिन्न स्थानों पर लगातार आमजन को जागरूक कर रही है। पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। पुलिस का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का है। शाह हॉस्पिटल के सहयोग इस मेडिकल केम्प का आयोजन करने पर डीएसपी द्वारा डॉक्टर एम एस शाह का धन्यवाद किया गया। डीएसपी ने कहा की जो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, वो कैंप दौरान तीन दिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निशुल्क दवा ले सकता है। नशा मुक्ति अभियान में आमजन बढचढ कर भाग लें। किसी भी नशा तस्कर की सूचना पुलिस को दें।
पुलिस व शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से शुरू किया गया तीन दिवसीय निशुल्क नशा मुक्ति मेडिकल कैंप
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



