कैथल, 22 दिसंबर : समाज को विभिन्न मुद्दों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जागरूक करने के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत एसएचओ थाना पूंडरी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह की टीम द्वारा पूंडरी गुरुकल मे विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे, डायल 112, नशा ना करने बारे व साइबर अपराधों बारे जागरूक किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर बलबीर सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने कारण कई बार बड़े हादसे हो जाते है, इसलिए सभी को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त एसएचओ ने बताया कि आज के दौरान में साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है। ओटीपी सहित किसी भी प्रकार की अपनी जानकारी किसी को ना दें। नशा एक सामाजिक बुराई है, इसका सेवन करना किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। बच्चे इस देश व समाज का भविष्य है, बच्चो को अपनी पढ़ाई व खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। बच्चे नशा ना करने बारे व साइबर क्राइम के बारे अपने पेरेंट्स व आस पड़ोस में भी जागरूक करें। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर कॉल करके मदद लें।
पूंडरी गुरुकुल में विद्यार्थियों को नशा ना करने बारे, डायल 112, ट्रैफिक नियमों व साइबर अपराधो बारे किया जागरूक..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


