पूंडरी, 30 जनवरी: विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि पूंडरी में चार मुख्य मार्गाें का सीसी से निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा एक स्टेट हाईवे की विशेष मुरम्मत करवाई जाएगी। सरकार से इसकी अनुमति मिल गई है। आगामी तकनीकी कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को लिखा जा चुका है। इनमें कैथल से करनाल पूंडरी शहर में इंडोर स्टेडियम के सामने, स्टेट हाइवे से गांव जांबा तक, ढांड कैथल से पिहोवा लिंक रोड तक, आहलुवालिया चौक पूंडरी से देवी मंदिर फतेहपुर तक सड़कों का निर्माण कंकरीट सीमेंट से करवाया जाएगा। वहीं स्टेट हाइवे पर बस्थली झाल से मूंदड़ी नहर तक विशेष मुरम्मत के कार्य की सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए विभाग तकनीकी कार्य करने के बाद काम शुरू करवाएगा।इसी प्रकार से पूंडरी क्षेत्र में पूंडरी से पिहोवा वाया ढांड, ढांड से कौल, पूंडरी से राजौंद, पूंडरी से सिरसल, कौल से नीलोखेड़ी, बरसाना से बाकल, कैथल से कुरुक्षेत्र वाया ढांड, ढांड से करनाल वाया कौल तथा सिरसल से असंध रोड को फोरलेन बनाने को लेकर सरकार से अनुमति मिल गई है। साथ ही पूंडरी क्षेत्र के कई रोड पर लाइट लगाने को लेकर भी सरकार से अनुमति मिल गई है। इन सड़कों में कैथल से कुरूक्षेत्र वाया ढांड, ढांड से करनाल वाया कौल, सिरसल से असंध, बरसाना से बाकल, कौल से नीलोखेड़ी, पूंडरी से सिरसल, पूंडरी से राजौंद, ढांड से कौल तथा पूंडरी से पेहवा वाया ढांड रोड शामिल है। इनमें आवश्यक तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही काम शुरू होगा। विधायक ने कहा कि पूंडरी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
पूंडरी में सीसी से होगा चार मुख्य मार्गों का निर्माण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

