BREAKING NEWS..
छात्रों ने दोपहर 3 बजे तक संसद भंग करने का अल्टीमेटम दिया था..
बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आज 450 हो गई.. और हजारों लोग घायल हो गए हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आज यानी मंगलवार को दोपहर बाद संसद भंग कर दी।हिंसा मंगलवार को भी जारी है बांग्लादेश में अराजकता फैल गई है।राजधानी ढाका में सोमवार को चार लाख से जयादा लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।सोमवार देर रात भीड़ ने जोशोर जिले में जिला अवामी लीग के शाहीन चक्कलदर जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगा दी जिसमें 24 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना में मरने वाले ज्यादातर होटल में ठहरे लोग थे।राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बांग्लादेश की संसद को भंग कर दिया।पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया शेख हसीना अगले 48 घंटे में भारत छोड़ सकती हैं, यूरोप जाने की अटकलें…

