Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedपूर्व प्रधान भाकियू हरियाणा स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन की सातवीं पुण्यतिथि पर...

पूर्व प्रधान भाकियू हरियाणा स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन की सातवीं पुण्यतिथि पर कलायत में रखी गई..

भारतीय किसान यूनियन कैथल की एक आपातकालीन मीटिंग कलायत अनाज मंडी के मार्कीट कमैंटी के प्रांगण में कलायत ब्लॉक के प्रधान जिले सिंह की अध्यक्षता में संघर्ष के प्रतीक रहे पूर्व प्रधान भाकियू हरियाणा स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन की सातवीं पुण्यतिथि पर कलायत में रखी गई महापंचायत के प्रचार प्रसार के लिए कमैटियां बनाई गई । मिटिंग के बाद खरक पाण्डवां में रखे टोल पर टुटी सड़कों को ठीक करवाने के लिए धरने पर पहुंच कर समर्थन दिया। सर्व समिति से फैसला लिया गया कि जो सरसा ब्रांच टूटी हुई है उसको तुरंत बंध बांध कर सरसा ब्रांच में पानी छोड़ा जाए।अगर सरकार व प्रशासन ने किसानों की बात नहीं मानी तो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष करने पर मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।मिटिंग में मुख्यतः चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन प्रधान भारतीय किसान यूनियन हरियाणा. जियालाल महासचिव भारतीय किसान यूनियन हरियाणा. जोरा सिंह मोर शिमला मेवा सिंह नैन नैना. चांदी राम गिल कुराड़. धर्मपाल व लीला राम ढुंढवा. सुरेन्द्र सिंह चौशाला सचिव कलायत ब्लॉक. महेंद्र सिंह रामगढ. बलवान सिंह कोलेखां. छज्जू राम व चमेल सिंह धनोरी. चंदगी राम ढाकल. ओमप्रकाश खरल, मनोज नैन बलिया वाला मिटिंग में उपस्थित थे.
कलायत अनाज मंडी के मार्कीट कमैंटी के प्रांगण में कलायत ब्लॉक मिटिंग..
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments