Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशपूर्व सैनिकों ने नवनियुक्त एसपी आस्था मोदी का किया स्वागत

पूर्व सैनिकों ने नवनियुक्त एसपी आस्था मोदी का किया स्वागत

इंडिया गौरव ब्यूरो 24 कैथल अप्रैल : पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कैथल की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी से शिष्टाचार भेंट की। एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रतिनिधियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और कैथल में दूसरी बार तैनाती पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास दिलाया कि आवश्यकता पडऩे पर पूर्व सैनिक समाज पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा। इस अवसर पर एसपी आस्था मोदी ने भी कहा कि समाज के प्रत्येक जिम्मेदार वर्ग के सहयोग से कानून व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पडऩे पर पुलिस विभाग पूर्व सैनिकों के साथ समन्वय में सामूहिक रूप से कार्य करेगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने लघु सचिवालय स्थित पार्क का निरीक्षण किया, जहां 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे एक विशाल आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के नाम दो ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से सौंपे जाएंगे। एक ओआरओपी मुद्दे पर और दूसरा आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बर घटनाओं के विरोध में। प्रतिनिधिमंडल में हवलदार मदन चहल, सूबेदार मेजर रामपाल चहल, सूबेदार बलबीर सिंह, डब्ल्यूओ महावीर सिंह, सूबेदार रामचंद्र, सूबेदार विजय शर्मा, हवलदार हुकम सिंह, सीपीओ राजवीर भाना, हवलदार जीत सिंह, सूबेदार मेजर खजान सिंह, हवलदार बलविंदर सिंह, हवलदार अमित शर्मा, हवलदार संजीव राणा, हवलदार बलदेव सिंह सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments