पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल का त्रिवर्षीय चुनाव 11 मई को..
हरियाणा प्रदेश / कैथल 06 अप्रैल : हनुमान वाटिका में पूर्व सैनिकों की मीटिंग पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के दफेदार दिलीप सिंह ने की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग आरंभ करने से पहले शहीद फ्लाइंग लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि 11 अप्रैल को ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में अंबाला वेटेरनस सहायता केंद्र सब एरिया स्टेशन हेड क्वार्टर अंबाला कैंट द्वारा सैनिकों की पेंशन, स्पर्श पेंशन, कैंटीन कार्ड, ईसीएचएस कार्ड, पीपीओ से संबंधित सभी का समाधान किया जाएगा। 11 मई को पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल का त्रिवर्षीय चुनाव होगा। इस चुनाव के लिए कैप्टन नरसिंह ढुल, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, दफेदार दिलीप सिंह, सार्जेंट लाजपत, सुबेदार मुख्तार सिंह, एचएफओ बलवीर सिंह और पीओ सत्यनारायण सात सदस्यों की कमेटी गठित की गई।
मीटिंग में इन्होंने भी लगाई हाजिरी…
इस मौके पर दफेदार रामचंद्र सौगल, सूबेदार सुरजीत सिंह करोड़ा, नायक रामेश्वर दास करोड़ा, रिसालदार कर्मवीर भाल, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, हवलदार ओमप्रकाश साकरा, सूबेदार कृष्ण लाल, सीपीओ राजबीर भाना, कैप्टन रवि दत्त शर्मा, कैप्टन बलजीत मोर, कैप्टन अभे सिंह बनवाला, हवलदार मदन सिंह चहल, दफेदार रुलदू राम खानपुर, एचएफओ भीम सिंह गिल, सुबेदार मेजर मंगल राम, दफेदार दिलीप सिंह, सूबेदार बलबीर सिंह, सूबेदार विजय कुमार शर्मा, रिसालदार मेजर खजान सिंह, हवलदार बलदेव सिंह सोथा, सिपाही धर्मचंद शर्मा, नायक जगदीश, दफेदार राजा राम कसान, सूबेदार ज्योति राम मानस, दफेदार बलविंदर सिंह मांडी सदरां, सूबेदार मुख्तार सिंह भानपुरा, हवलदार लाल सिंह भानपुरा, हवलदार संजीव कुमार राणा, सूबेदार लेख राम, एलडी बलदेव सिंह अन्य पूर्व सैनिकों के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित रहे।


