Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedपूर्व सैनिकों ने मीटिंग में लिए कई अहम फैसले

पूर्व सैनिकों ने मीटिंग में लिए कई अहम फैसले

हरियाणा प्रदेश इंडिया गौरव ब्यूरो 18 अप्रैल : पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग अपने कार्यालय पर हुई। एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को प्रात: 8:30 बजे जाट रेजीमेंट तृतीय बटालियन के शहीद सिपाही रामचंद्र के शहीद स्मारक का अनावरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम में किया जाएगा। 25 अप्रैल को पूर्व सैनिकों के केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर देश के सभी जिला मुख्यालय पर वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों बारे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद 4 मई को मई मास की मासिक मीटिंग नहीं होगी। नौ मई को प्रात: 9 बजे स्टेशन हेड क्वार्टर वेटरनरी सहायता केंद्र अंबाला कैंट की टीम ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कैथल में समाधान शिविर लगाएगी। इसमें पेंशन से संबंधित मामले पहले की तरह ठीक किए जाएंगे। 11 मई को प्रात: 9 बजे बार एसोसिएशन के बार रूम में एसोसिएशन का त्रिवर्षीय चुनाव होगा। इसके लिए 9 मई को नामांकन पालक्लिनिक कैथल में समाधान शिविर के समय पर भरे जाएंगे। 10 मई दोपहर 12 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। मीटिंग में कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, कैप्टन अभे सिंह बनवाला, सूबेदार विजय शर्मा, रिसालदार बलदेव सिंह, सुबेदार मेजर रामफल चहल, हवलदार राजपाल बालू, सुबेदार रामचंद्र जाखौली, दफेदार राजाराम कसान, हवलदार मदन सिंह चहल, सूबेदार कृष्ण कुमार, एक्स मैन धर्मचंद शर्मा, सुबेदार मेजर खजान सिंह आदि पूर्व सैनिकों ने मीटिंग में भाग लिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments