इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल का प्रतिनिधिमंडल दफेदार दलीप सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त प्रीति से मिला व पीएम के नाम एक ज्ञापन दिया। एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने कहा कि जब भी पूर्व सैनिकों की जरूरत पड़ेगी तो हम पूर्व सैनिक मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि कुछ सिर फिरे मेरे लोग सैन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गलत टीका टिप्पणी करते हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। चाहे वो राजनीतिक, सामाजिक व अन्य किसी ही विशेष वर्ग से आते हों उनको दंडित करने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह कर्नल पुष्पेंद्र बाठ व उसके परिवार को पीटा गया, यह घटना बहुत दुखदसयी है। केन्द्र सरकार इस पर संज्ञान ले। उन्होंने आगे कहा कि काफी लंबे से पूर्व सैनिकों की मांगें लंबित हैं जैसे बराबर एमएसपी, डिसएबल पेंशन, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी, वन रैंक वन पेंशन की समितियां को दूर करना, प्रीमेच्योर रिटायरमेंट को बेनिफिट और आठवें पे कमिशन में सबके लिए एक समान फैक्टर देना, जवान और जेसीओ की इसमें भागीदारी करना। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सूबेदार राम फल चहल, कैप्टन बलजीत मोर, हवलदार मदन चहल, सूबेदार मेजर खजान सिंह, सूबेदार विजय शर्मा, रिशालदार कर्मवीर भाल, सूबेदार ज्योतिराम, हवलदार राजवीर ढुल, हवलदार राजेश ढुल, हवलदार मांगेराम शर्मा आदि शामिल रहे।


