इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 23 अप्रैल : पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के तत्वावधान में 25 अप्रैल को प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय पर पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों द्वारा रोष प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य इन मांगों को प्रमुखता से उठाना है कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सैनिकों की विधवाओं एवं दिव्यांग सैनिकों के वेतन, भत्तों व सुविधाओं में सुधार किया जाए, सम्मानजनक पुनर्वास एवं चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं, समय पर पेंशन एवं अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाए। प्रदर्शन के पश्चात इन मांगों की रूपरेखा का एक संक्षिप्त ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा भी की जाएगी, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता है तथा सरकार से तत्काल प्रभाव से आतंकवाद रोधी कार्रवाई तेज करने का आग्रह करता है। एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने जिला के सभी पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों, सैनिकों की विधवाओं एवं दिव्यांग साथियों से अपील की है कि वे अधिकतम संख्या में इस रोष प्रदर्शन में भाग लें ताकि हमारी आवाज मजबूती से सरकार तक पहुंचे।
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन कल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


