समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित जरूरी इंतजाम और तैयारियां समय रहते करें सुनिश्चित..
कैथल, 30 अप्रैल। डीसी प्रीति ने कहा कि गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित जरूरी इंतजाम और तैयारियां सुनिश्चित करें। सभी क्षेत्रों में पेयजल और बिजली की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि गर्मी के मौसम में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। सभी अस्पतालों, पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां व ओआरएस की उपलब्धता होनी चाहिए।
डीसी प्रीति लघु सचिवालय स्थित सभागार में हीट-वेव यानी गर्मी में लू से बचाव विषय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थीं। डीसी ने बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, पशु पालन विभाग, पंचायती राज, लेबर डिपार्टमेंट, पुलिस विभाग सहित के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी और लू से बचाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम और तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाएं। लोगों को हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के संबंध में जागरूक किया जाए। लोगों को बताएं कि गर्मी से बचने के लिए वे क्या करें और क्या न करें। डीसी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि गांवों में बने तालाबों में स्वच्छ पानी भरवाएं और पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी करें। पशु अस्पतालों में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखें। नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सार्वजनिक व महत्वपूर्ण स्थानों पर प्याऊ व मटकों में पानी भरवा कर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। जनस्वास्थ्य विभाग सभी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें और उसकी गुणवत्ता को लेकर समय-समय पर पानी की टेस्टिंग भी करवाएं। बिजली विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। श्रम विभाग को निर्देश दिए हैं कि उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए कार्य के दौरान विश्राम के लिए उचित व्यवस्था करें और उनके लिए पेयजल का पर्याप्त प्रबंध हो। अग्निशमन विभाग गाडि़यों को पानी से भर कर रखें, ताकि किसी भी आपात स्थित से निपटा जा सके। बैठक में पंचायती राज संस्थाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हीट वेव से बचाव की जानकारी देने व सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ और मटकों में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा श्रमिकों के लिए दिन के समय अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करें। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सभी बस अड्डों पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। सिंचाई विभाग अपने नहर एवं चैनलों की नियमित सफाई कराना सुनिश्चित करें ताकि सिल्ट जमा न हो। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, डीएमसी सुशील कुमार, एचएसवीपी के ईओ वकील अहमद, कैथल एसडीएम अजय सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, डीएसपी बीरबान, जिला परिषद डिप्टी सीईओ रितु लाठर, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, वरूण कंसल, प्रशांत सिलवानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

