इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 17 मई । अमरगढ़ गामड़ी में पीने के पानी की गंभीर समस्या से त्रस्त महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। करीब दो महीने से साफ पेयजल के लिए तरस रही महिलाओं ने सडक़ पर उतरकर मटके फोड़ प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि विभाग लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नहीं, बल्कि जहर परोस रहा है। प्रदर्शन कर रही महिला बीरो देवी, बीरमती, सविता रानी समेत कई महिलाओं ने कहा कि पिछले दो महीनों से गामड़ी में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही। जब कभी पानी आता भी है तो वह इतना गंदा होता है कि पीना तो दूर, नहाने और कपड़े धोने के लायक भी नहीं होता। बीरमती ने बताया हमने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब तो मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार जनस्वास्थ्य विभाग और पार्षद से शिकायत की है, लेकिन केवल आश्वासन ही मिलते हैं। पार्षद रामफल सैनी ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे खुद भी विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। गामड़ी के लोगों का कहना है कि कई घरों में बच्चों और बुजुर्गों को गंदा पानी पीने से पेट की बीमारियां हो रही हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगी। उन्होंने मांग की कि जनस्वास्थ्य विभाग तत्काल प्रभाव से साफ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करे और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
भाजपा नेता ने दिया शीघ्र समाधान का आश्वासन
जाम की सूचना पाकर मौके पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद मौके पर भाजपा नेता सुमित गर्ग पहुंचे। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की और जाम लगा रही महिलाओं को आश्वासन दिया कि सोमवार को विभाग ट्यूबवैल लगाने का काम शुरू कर देगा। इसके बाद उनकी पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा। सुमित गर्ग ने बताया कि विभाग को टयूबवैल लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही थी, इसलिए यह समस्या आ रही थी। अब शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा।


