इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,6 मई :सड़क सुरक्षा विषय के प्रति आमजन सहित विद्यार्थियों को एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार निरंतर जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत थाना प्रबंधक यातायात सब इंस्पेक्टर राजकुमार की टीम द्वारा सडक़ सुरक्षा विषय के संबंध में पॉलिटेक्निक कॉलेज चीका में स्टाफ सहित विद्यार्थियों को ट्रैफिक रूल की पालना करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ साथ सभी को जानकारी दी गई की रोड़ एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति का इलाज 1.5 लाख रुपए तक सरकार के पेनल के हॉस्पिटल में सरकार द्वारा करवाया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान टीम ने विद्यार्थियों को जानकारी दी गई कि ऑवर स्पीड में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सडक़ दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की समुचित पालना करनी चाहिए, दुपहिया वाहन चलाते हुए हेल्मट का प्रयोग अवश्य करें। कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सडक दुघर्टनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन न चलाए। लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया गया। बच्चो को अपने परिजन तथा आस पड़ोस में यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाने की सलाह दी गई।
पॉलिटेक्निक कॉलेज चीका में विद्यार्थियों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों की दी गई जानकारी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



