हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 9 अप्रैल। आरकेएसडी कॉलेज, कैथल के गणित विभाग ने गणित पर एक पॉवरपॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 13 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अपने ज्ञान और रचनात्मकता को गणित में प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।प्रतियोगिता का निर्णय प्रोफेसर पारुल, प्रोफेसर रितु और प्रोफेसर रेणु की एक प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों की समिति द्वारा किया गया था।प्रतियोगिता के विजेता परदीप, गरिमा और पूजा (एमएससी गणित के सभी छात्र) थे, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य डॉ एसएस मेहला ने विजेताओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें गणित में उत्कृष्टता की खोज जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रतियोगिता में प्रोफेसर तनुजा, प्रोफेसर राजविंदर, प्रोफेसर मोहित, प्रोफेसर कपिल, प्रोफेसर रोजी, प्रोफेसर प्रीति, प्रोफेसर मनोज, डॉ संजय गर्ग और प्रोफेसर दिव्या सहित संकाय सदस्य उपस्थित
पॉवरपॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



