हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 8 अप्रैल। नानपुरी कॉलोनी में मंगलवार को पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनिया ने शिरकत की। सुपरवाइजर मंजू बंसल ने बताया कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान पोषण संबंधी क्रियाएं करवाई जाएगी। सीबीई दिवस, वजन दिवस, स्वास्थ्य दिवस भी मनाए जाएंगे। आज गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई गई। लाभार्थियों से बच्चों में अधिक वजन के बारे में चर्चा की गई। सुपरवाइजर ने बताया कि बच्चों में अधिक वजन चिंता का विषय है। इससे बच्चों में शुगर, अधिक रक्तचाप की समस्या हो सकती है। सभी लाभार्थियों को पोषण की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता, उर्मिल, अवनीत, राज किरण और रोजी भी उपस्थित थे।
पोषण पखवाड़े में करवाई पोषण संबंधी क्रियाएं
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


