इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 5 मई । भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन की मासिक बैठक किसान भवन पूंडरी मेे जिलाध्यक्ष गुरनाम फरल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण ने किया। बैठक में मुख्य तौर पर युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने भाग लिया। बैठक के बाद विक्रम कसाना के नेतृत्व में सैकड़ो किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचे और सावाना कंपनी के 7301 व 7501 कंपनियो के हाईब्रीड बीज की खरीद को लेकर सरकार से नीति स्पष्ट करने के लिये मार्किट कमेटी सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्रि नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौपा। विक्रम कसाना ने कहा कि प्रदेश के किसानों द्वारा पिछले वर्षों में बाजार में आए सावाना सीड्स कंपनी के सावा 7301 एंव 7501 एंव अन्य कंपनियों के हाईब्रीड बीज किस्मों की अधिक पैदावार को लेकर पसंद किया गया है, परंतु व्हाट्स-अप ग्रुपो के मध्यम से शैलर व आढ़तियों द्वारा किसानों के बीच तरह तरह की चर्चा की जा रही है कि इन किस्मों के बीजों में चावल का टुकड़ा ज्यादा है, इन किस्मों की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होगी। यदि खरीद होगी तो पिछले वर्ष के भांति प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य में कट लगाया जाएगा। इससे प्रदेश का किसान बहुत अधिक दुविधा में है कि इन किस्मों की बीजाई की जाए या नहीं। इस मौके पर रणधीर बरसाना, लहणा मुंदड़ी, पिरथी कौल, ओमप्रकाश चदंलाना, मोनी सिकंदर खेड़ी, बलिंदर हजवाना, रामपाल मुंदडी, नरेंद्र हाबड़ी, शीलू बाकल, सुरेंद्र हजवाना, सतपाल ग्योगं, नरेंद्र फरल, गुरुमुख फरल, शीलू गोलन, सुभाष बरसाना, विनोद बरसाना, स्वर सिंह, अमरजीत फरल, चमेल सिंह पबनावा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
प्रदेश के किसान असमंजस में, सरकार जल्द स्थिति स्पष्ट करे : विक्रम कसाना
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


