इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 20 मई। जिला खेल अधिकारी राजरानी ने बताया कि हरियाणा राज्य के जिन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में ट्रायल के माध्यम से किया गया है, वे चयनित खिलाड़ी दूसरे राज्यों की ओर से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ट्रायल नहीं देंगे। यदि वे चयनित खिलाड़ी किसी दूसरे राज्य की प्रतियोगिता के लिए चयन हेतु ट्रायल देते हैं, तो उसे खेल नीति का उल्लंघन माना जाएगा तथा उसे भविष्य में खेल विभाग द्वारा किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि यदि किसी खिलाड़ी का चयन हरियाणा राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल के माध्यम से नहीं हुआ है और वह किसी दूसरे राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करना चाहता है तो उनके द्वारा खेल विभाग, हरियाणा से ट्रायल के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। किसी दूसरे राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अगर खिलाड़ी प्रतिभागिता/पदक अर्जित करता है तो इन खिलाड़ियों को खेल विभाग हरियाणा द्वारा केवल खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र का लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रदेश में चयनित खिलाड़ी दूसरे राज्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के लिए नहीं देंगे ट्रायल : राजरानी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

