Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशप्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बलों ने दुश्मनों को दिया...

प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बलों ने दुश्मनों को दिया करारा जवाब : सांसद जिंदल

कार्यकत्र्ताओं की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए निपटाने के निर्देश..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,11 मई । सांसद नवीन जिंदल ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से जारी तनाव के बाद जिस प्रकार से भारतीय सेवा ने वीरता और साहस का परिचय दिखाया है वह काबिले तारीफ है। गत देर सायं जिंदल निवास पर कार्यकत्र्ताओं से रूबरू होते हुए उनको संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंनें कार्यकत्र्ताओं की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निपटाने के निर्देश दिए। सांसद जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में देश के सशस्त्र बलों ने दुश्मानों को करारा जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर एक सशक्त, स्वाभिमानी और निर्णायक राष्ट्र के रूप में उभरा है। आज भारत न केवल अपनी सीमाओं की सुरक्षा में सक्षम है, बल्कि विश्व के मंच पर शांति, विकास और स्थायित्व के लिए भी एक निर्णायक भूमिका  निभा रहा है। सांसद जिंदल ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ इस जंग को पूरी शक्ति से लड़ा और दुश्मन के हथियारों को आसमान में ही नष्ट कर दिया जो कि भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और तकनीकी मजबूती को दर्शाता है। सांसद ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे के बावजूद भारत ने संयमित और सटीक जवाब दिया जिससे अब युद्ध विराम की स्थिति बनी है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे राष्ट्रीय संकल्प और एकजुटता का प्रतीक है। सांसद जिंदल ने  आमजन से अपील की की वे अफवाहों से बचें और सेना व सरकार पर भरोसा रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर मनोज दुआ अधिवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण गोयल, सतीश हजवाना,  सुनील चुघ, रोहन मित्तल,  प्रभारी रिटायर्ड आईएएस धर्मवीर सिंह, रिटायर्ड डीडीपीओ शंकर गोयल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments